Followers

Monday 7 May 2012

हम (बिहारियों) ने पूरे देश को संवारा है चाहे मुम्बई हो या दिल्ली, पंजाब हो या हरियाणा देश का शायद ऐसा कोई राज्य नहीं होगा, जहाँ के विकास में हमारा योगदान नहीं रहा है i हम (बिहारियों) ने अपना खून-पसीना बहाया है इन शहरों को सजाने और इनके चौमुखी विकास में i किसी कारणवश माता लक्ष्मी हम बिहारियों से ज्यादा खुश नहीं रहती हैं... हाँ , लेकिन इसमें कोई दो मत नहीं की पूरे भारत में माँ सरस्वती की सबसे अधिक आशीर्वाद बिहारियों के साथ ही है i इसलिए तो हम अपनी प्रतिभा से पूरे दुनिया को समय-समय पर लोहा मनवाते रहते हैं i हम ज्ञान के मामले में किसी भी राज्य से पीछे नहीं है , आखिर पीछे क्यों रहे, ज्ञान लेने के लिए तो गौतम बुद्ध भी बिहार ही आये थे i हम मेहनती हैं किसी भी शहर के कल-कारखाने को देख लीजिये i हमारी मेहनत का सही अंदाजा वहां के आंकड़ो से लगाया जा सकता है i हमारी सभ्यता -संस्कृति ऐसी है की हम बोलचाल की भाषा में "मैं " शब्द का उपयोग नहीं करते हैं, मतलब हम बहुत अधिक स्वार्थी नहीं है...... इसलिए हम (बिहारी) हमेशा "हम " शब्द का इस्तेमाल करते हैं मतलब सिर्फ मैं नहीं सभी लोग i हमें संघर्ष करना आता है हम मुसीबतों से घबराते नहीं हैं बल्कि उसका मुकाबला करते हैं i कई राज्यों में किसान, मजदुर और कर्जदार आत्महत्या करते हैं , लेकिन बिहारी हालत से हार कर कभी आत्महत्या नहीं करता है i अब बिहार बदल रहा है , बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है i वक्त आ गया है अब हमें अपने बिहार को सँवारने की i आइये हम सब बिहारी मिलकर अपनी खूबियों के साथ बिहार के विकास में हर संभव योगदान दे i
जय जननी , जय बिहार, जय भारत !!

No comments:

Post a Comment