Followers

Sunday 26 August 2012

फेसबूक और नरेंद्र मोदी !!

सोशल मिडिया यानी फेसबूक का जितना फायदा नरेंद्र मोदी उठा रहे हैं उतना ही इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ रहा है ! फेसबूक के हर ग्रुप में सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी को इस कदर प्रस्तुत किया जा रहा है मानों उनके प्रधानमन्त्री बनते हि भारत से सारे अल्पसंख्यक को या तो पाकिस्तान भेज दिया जाएगा या फिर किसी राहत शिविर में और देश में फैली भ्रस्टाचार और व्याप्त असंतोष चुटकी में खत्म हो जायेगा ! हर मुद्दों को मोदी से जोड़कर ऐसे बताया जाता है जैसे उनके शासनकाल में कुछ भी गलत नहीं होगा ! ऐसा लगता है जैस मोदी को प्रधानमन्त्री की कुर्सी नहीं बल्कि कोई जादुई चिराग हाथ लग जायेगा जिसे घिसते ही जिन्न निकल कर देश की समस्याओं का तुरंत समाधान कर देगा ! वह जिन्न भारत में विकास की लहर ला देगा ! मुझे तो कभी-कभी हंसी आती है ऐसे पोस्ट और कमेन्ट देख कर ! सोशल मिडिया के उपयोग की रणनीति में मोदी सफल होते भी दिखाई दे रहे हैं ! आरएसएस, भाजपा और विद्यार्थी परिषद से ताल्लुक रखने वाले कुछ कट्टर मोदी समर्थक अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर
्वाह करते हुए हर तरफ सिर्फ और सिर्फ मोदी से सम्बंधित सकारात्मक पहलु ही परोस रहे हैं ! अन्य राजनेताओं की एक-एक छोटी-छोटी गलती को भी मोदी समर्थक इस तरह बढ़ा-चढा कर पेश कर रहे हैं जैसे मानों सचमुच वह देश के सबसे बड़े दुश्मन हों ! यहाँ तक कि बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जिन्होंने काफी कम समय में विकास के मामले में गुजरात को भी पछाड दिया उनके बारे में ऐसे बताया जा रहा है जैसे राजनीति में मोदी उनसे वरिष्ट हो और मोदी के पहले और अब तक भारतीय राजनितिक इतिहास में किसी विकास पुरुष ने पैदा ही नहीं लिया हो ! वर्तमान समय में स्थिति यह है कि सोशल मिडिया पर नरेंद्र मोदी को इतना अधिक प्रचलित किया जा रहा है जैसे वो वाजपेयी, आडवाणी, सुषमा स्वराज से भी अनुभवी और प्रखर नेता हो ! इस फेसबूक के माध्यम से ना केवल यूपीए को हडकाया जा रहा है बल्कि भाजपा में उनकी गहरी पैठ बनाने की भी सफल कोशिश जारी है ! वैसे मैं भी नरेंद्र मोदी के अच्छे कार्यों का जोरदार समर्थन करता हूँ , लेकिन अंधभक्त नहीं ....इस पोस्ट को पढ़ कर कुछ लोगों को आपत्ति होगी लेकिन मुझे इसका कोई मलाल नहीं क्योंकि यह हकीकत है ....

1 comment: